Groww App Kya hai | Groww app me pese invest kese kare
Today Pubg
---
Groww App Kya hai || Groww app me pese invest kese kare ?
दोस्तो आज हम बात करेंगे Groww App क्या है और जानेंगे Groww App की पूरी जानकारी
दोस्तो Groww App Investing एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप Mutual Funds में या Stock Market में इन्वेस्ट कर सकते है ये एक बहुत ही सिंपल ओर सरल एप्लीकेशन है आज के इस पोस्ट में में आपको Groww अप्प की पूरी जानकारी दूंगा Groww में आप इन्वेस्ट कर सकते है इसमें इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है
Groww app की विश्वनीयता -
Groww app एक बहुत ही विश्वास पात्र अप्प है ये एप्लीकेशन बहुत सालो से लोगो के उपयोग में आ रही है और हजारो लोगो ने लाखों करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किये है यहां तक कि में खुद Groww अप्प की मदद से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करता हु
Groww app के फीचर -
Groww app के मुख्य 3 फीचर है जिसकी मदद से आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है
1. म्यूचल फंड्स
2. स्टॉक मार्केट
3. GOLD
1. म्यूच्यूअल फंड्स -
म्यूच्यूअल फंड्स इसके नाम से ही पता चलता है म्यूच्यूअल मतलब बहुत सारे इन्वेस्टर का पैसा म्यूच्यूअल रूप से रखा जाता है म्यूच्यूअल फण्ड मतलब बहुत सारे लोगो का पैसा एक क्वालीफाई मैनेजर के जरिये अलग अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है वो हमारे पैसे को अलग अलग जगह पर इन्वेस्ट करके हमे मुनाफा देते है ओर वो लोग उनका हिस्सा उस प्रॉफिट पर बनता है वो ले लेते है बाकी का मुनाफा सभी इन्वेस्टर में अपने अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बंट देते हैMutual फण्ड सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के तहत रजिस्टर है इन्वेस्टर का पैसा सेफ रखने का काम SAB का होता है
कंपनियों की जांच पड़ताल SAB के अंडर में की जाती है कि कही कोई कंपनी इन्वेस्टर के साथ धोखा तो नही कर रही है
म्यूच्यूअल फंड्स भारत मे काफी समय से मौजूद है लेकिन बहुत सारे लोगो को जानकारी नही थी अब TV ऐड देख कर या ऍप्लिकेशन्स की मदद से लोग म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट कर रहे है में खुद म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करता हु
2. स्टॉक मार्केट -
स्टॉक मार्केट ये नाम तो आपने सुना ही होगा शेयर मार्केट कहो या स्टॉक मार्किट दोनो एक ही है मेने एक पोस्ट में शेयर मार्केट क्या है इसकी जानकारी दी है
शेयर मार्केट क्या है
दोस्तो शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके लोग करोड़ पति बन गए है तो कही लोग रॉड पर भी आ गये गए इसलिए दिमाग से पैसा इन्वेस्ट करे तो आइए जान लेते है शेयर मार्किट के बारे में बहुत सारी कंपनिया अपनी कंपनी के नाम से शेयर मार्केट में लांच करती है उसके बाद लोग उन शेयर को खरीद बेच करते है इसी कारण शेयर मार्केट ऊपर नीचे चलता है कम्पनीज शेयर निकालकर कम्पनी में हमे एक तरह से हिस्सेदार बनाती है शेयर मार्किट के 2 अहम पहलू है निफ़्टी 50 ओर सेनेक्स
सेनेक्स क्या है
इन दोनों के आधार पर ही मार्किट का ब्योरा होता है कि मार्किट चढ़ रहा है या गिर रहा है इनके बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Groww app चार्जेज कैसे लगाता है -
दोस्तो groww app का काम करने का आसान तरीका है म्यूच्यूअल फंड्स में सालाना फी चार्ज करता है और स्टॉक मार्किट 2 तरह से चार्जेज करता है long Term इन्वेस्टमेन्ट में अलग चार्जेज लगता है ओर Intra Day Trading में कम चार्जेज लगता है
Groww app में Money कैसे ऐड करे -
Groww app में मनी ऐड करना बहुत आसान है सबसे पहले तो अपना डिमैट अकाउंट बनाओ फिर आपको अपना बैंक एकाउंट Groww app से लिंक करना पड़ेगा फर आप Add Money के ऑप्शन में जाकर आप जितना चाहे उतना पैसा ऐड कर सकते है आप कार्ड या नेट बैंकिंग से या फिर गूगल पे से भी पैसा Add कर सकते है
Groww app में इन्वेस्ट कैसे करे -
Groww app में आप म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे इन्वेस्ट कर सकते है सबसे पहले तो आपको म्यूच्यूअल फंड्स सेलेक्ट करना है
म्यूच्यूअल फंड्स भी बहुत प्रकार के होते है हाई रिस्क वाले लौ रिस्क वाले आपको अपने हिसाब से कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड सेकेक्ट करना है आप उन फण्ड पर क्लिक करके उसका पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देख सकते है की इस फंड्स ने पिचले सालो में कितना परसेन्ट रिटर्न्स दिया है उस हिसाब से आप की भी फंड्स सेलेक्ट कर सकते है सेलेक्ट करने के बाद आपको उसमे भी 2 ऑप्शन मिलते है
1.Monthly Sip
2. One Time
1. Monthly Sip -
इसका मतलब होता है कि किसी भी म्यूच्यूअल फंड्स में एक तय किये गए पेसो को हर महीने उस फण्ड में इन्वेस्ट करते रहना Sip -Systematic Investment Plain इसको सेलेक्ट करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से हर महीने जितने आप Sip में तय करेंगे उतने पैसे अपने आप कट के म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट हो जाएंगे
ये एक बहुत ही अच्छा plain है इससे आपको अचानक हुई मार्किट की गिरावट का नुकसान भी नही होता और छोटी छोटी अमाउंट से ही बड़ी इन्वेस्ट बनती है अगर आपके पास एक साथ इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नही है तो आप Sip स्टार्ट कर सकते है
2.One Time -One Time investment
आपको नाम से ही पता चल गया होगा One Time मतलब एक बार मे ही एक साथ पैसे को इन्वेस्ट करना जिसके पास पैसे है वो लोग One Time इन्वेस्ट कर सकते है और अच्छा खासा पैसा बना सकते है में अपना पैसा One Time ही इन्वेस्ट करता हु
इन दोनों में से किसी को भी सेलेक्ट करके इसके बाद आपको उसके बाद आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करना है वो आएगा आपको अपना अमाउंट डालना है और सबमिट करना है इस तरह आपका पैसा म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट हो जाएगा इन्वेस्ट किये हुए पैसे आप Dashboard में देख सकते है कितना प्रॉफिट एंड लोस्स भी दिखाएंगे जैसा कि आप फ़ोटो में देख रहे है
स्टॉक मार्किट -
स्टॉक मार्केट के शेयर्स में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको पहले कोई भी कंपनी का शेयर्स पसंद करना पड़ता है स्टॉक का फोल्डर ओपन करते ही आपको सबसे ऊपर निफ़्टी50 ओर सेनेक्स का प्राइस दिखाई देगा
आप अपना शेयर्स पसंद करके उस पर क्लिक करे ओर फिर आपको उसमे Buy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उसने आपको मर्जेट का curant प्राइस दिखाई देगा उसमे भी आपको 2 ऑप्शन मिलते है order type में
1. Limit price
2. Market price
1.limit price -
limit price जा मतलब आप शेयर्स को मार्किट प्राइस से न खरीद कर अपने खुद से तय किये हुए प्राइस में खरीदे आप वह अपने हिसाब से प्राइस डाल सकते है इर order place कर सकते है जब शेयर की प्राइस अपनी price के बराबर में आ जायेगी तब आपका शेयर buy हो जाएगा limit price एक दिन के लिए ही लगती है एक दिन में अगर वो शेयर buy नही हुआ तो आपका आर्डर कैंसिल हो जाएगा
2. Market price -
market price का मतकब है कि मार्किट में जो भी प्राइस चल रहा है उस प्राइस में ही हमारा शेयर buy हो जाएगा इसको बोलते है मार्किट प्राइस
तो इस तरह आप दोनों टाइप से शेयर खरीद सकते है इसी प्रकार आप sale order भी डाल सकते है जैसे आपके पास कोई शेयर है तो तो आप उसका sale order डाल कर रख सकते है जिससे आपका शेयर जैसे ही आपकी मन चाही रेट पर आएगा वैसे ही आपका शेयर अपने आप sale हो जाएगा
Invest कितना करे -
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है यहां पर कुछ भी हो सकता है इसलिए अपना पैसा सोच समझ कर इन्वेस्ट करें किसी के देखा देखी या किसी की सलाह पर इन्वेस्ट ना करे
अपनी खुद की रिसर्च पर ही इन्वेस्ट करें
ओर उतना ही इन्वेस्ट करें जितना आपके पास एक्स्ट्रा हो या आप जितना नुकसान अफ़ोर्ट कर सको
Groww में इन्वेस्ट करने के लिए Document - इसमे इन्वेस्ट करने जे लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है
- PAN CARD
- AADHAR CARD LINK MOBILE NUMBER
- BANK ACCOUNT
GOLD - दोस्तों GROWW अप्प में एक नया ऑप्शन और आया है GOLD मे आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है GOLD के ऑप्शन में ज्यादा कुछ कठिन नहीं है ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते है
इसके अलावा नॉलेज होना जरूरी है
लगभग सारी जानकारी मेने इन पोस्ट में दे दी है इसके अलावा आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एक बार चेकआउट कर सकते है
अधिक जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है में आपके सारे सवालों के जवाब दूंगा तो चलिए दोस्तों आज की पोस्ट में इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार
धन्यवाद ||
नए अपडेट के बाद groww अप्प में अब gold में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन भी ऐड हो गया है
तो Gold में आपको जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए
Post a Comment
Post a Comment