What Is Aarogya Setu App | Aarogya Setu app download
Today Pubg
---
आरोग्य सेतु ऐप क्या है? इस्तेमाल कैसे करे?
आरोग्य सेतु ऐप क्या है?
आरोग्य सेतु ऐप एक एप्लीकेशन है जो स्पेशल कोरोना वायरस के बचाव के लिए बनाई गयी हे इसको 1अप्रिल 2020 को भारत में चालू किया है यह एप्लीकेशन एंड्राइड और आई ओ एस दोनों में चलता है इस एप्लीकेशन की मदद से आप कोरोना वायरस से बच सकते है इस एप्लीकेशन में आपको कोरोना के लक्षण बचाव से उपाय और कोरोना वायरस के मरीजों जानकारी मिलेगी अब तक इस एप्लीकेशन के 50 मिलियन + डाउनलोड हो चुके है रेटिंग की बात करे तो 4.6 की रेटिंग मिली हुई है मतलब की बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है ये एप्लीकेशन अपने आस पास जुड़े कोरोना पॉजिटिव लोगो का पता लगाने में सक्षम है और आज हम बात करेंगे की इसको कैसे डाउनलोड करना है अपने स्मार्ट फ़ोन में और ये कैसे काम करता है ये भी आपको बताएँगे
आरोग्य सेतु ऐप अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे
सबसे पहले आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाये वह पर टाइप करे AAROGYA SETU आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो ऊपर दिए हुए 1ST फोटो की तरह होगा
INSTALL पर क्लिक करो और डाउनलोड कर दो अपने फ़ोन में और बाद में इसको ओपन कर लो ओपन करते ही आपको सबसे पहले भाषा सेलेक्ट करने को कहा जायेगा
फिर आपको 4 पेज पर कुछ सुचना दी जाएगी उसको आप पढ़ लेना फिर आपको रजिस्टर करने के लिए बोलेगा आप रजिस्टर पर क्लिक कर ले फिर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी लेकिन आप निचिंत रहे आपका डाटा सिर्फ भारत सरकर के पास ही रहेगा
किसी के साथ शेयर नहीं किया जायेगा और आपकी तरफ से जो भी जानकारी दी जाएगी वो भी सुरक्षित रखा जाएगी फिर आप AGREE पर क्लिक कर दे फिर आपसे लोकेशन चालू करने की परमिशन ली जाएगी आप ALLOW कर दे फिर आपके पास मोबाइल नंबर माँगा जायेगा आप नंबर डाल दे फिर आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा वो आप डाल दे फिर आपसे लिंग पूछेगा आप भर दे फिर आपसे नाम पूछेगा फिर उम्र फिर आप क्या काम करते हे वो भी पूछेगा फिर पूछेगा आप पिछले 1 महीने में किसी दूसरे देश जाके आये हो क्या आप नो कर दे फिर अब सबमिट कर दे फिर आपसे कुछ सवाल पूछेगा 3 ,4 सवाल आपसे पूछे जायेंगे उनका सही सही जवाब दे दे
फिर आपकेपास दूसरा पेज ओपन होगा जैसा की आप फोटो में देख पा रहे है इसमें आप ये भी देख पाएंगे की आपके आस पास कितने लोगो इस एप्लीकेशन को उपयोग में ले रे है कितने लोगो ने कितने लोगो कोरोना टेस्ट किया है ये सब
बचाव के लिए क्या करे
इस एप्लीकेशन में आपको बताया जायेगा की कैसे खुद को कोरोना होने से बचाना है MAIN PAGE पर आपको एक लाइन दिखेगी
आगे क्या करे इस पर क्लिक करे और देखे कैसे खुद को बचाये थोड़ा में आपको यहाँ पर बता देता हु
- लोगो से दुरी बनाये रखे
- आत्म आस्वाशन परीक्षण लेते रहे
- लोगो से 6 फिट की दुरी बनाये रखे
- लोगो से हाथ न मिलाये
- अपने हाथो को २० सेकंड तक साबुन से धोये
- बिना काम बाहर ना जाये
क्या क्या फीचर हे इस एप्लीकेशन में
- इस एप्लीकेशन में अपनी जाँच खुद कर सकते है
- इसमें हेल्प लाइन नंबर दीये हुए है
- इसमें आपको बचाव के उपाय दिए हुए है
- आप इस एप्लीकेशन की मदद से PM CARE में डोनेट भी कर सकते है
- इसमें आपको मिडिया का ऑप्शन भी दिया हुआ हे
- COVID 19 UPDATES भी दिए हुए है
- इसमें देश की वर्तमान कोरोना स्थति और सभी राज्यों की भी जानकारी दी हुई हे
- और इसमें इ पास की भी जानकारी दी हुई हे इ पास के उपयोग के बारे में बताया गया हे
- और आपको ये भी ये भी बताएगा की आपके आस पास कोई करने का मरीज हे या नहीं
में आपको एंड्राइड की लिंक यहाँ पर दे रहा हु यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है
मेने आपको इस एप्लीकेशन के बारे में सब कुछ बता दिया है अगर फिर भी कोई सवाल हो तो मुझे आप कमेंट में पूछ सकते है हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा धन्यवाद
Post a Comment
Post a Comment